Saturday, January 23, 2016

आज मोदी सरकार ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उनसे संबंधित १०० फ़ाइलें सार्वजनिक की हैं

आज मोदी सरकार द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर उनसे संबंधित १०० फ़ाइलें सार्वजनिक की हैं । पूरा देश सच जानने के लिये उत्सुक है पर केवल सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस न जाने क्यों इन फाइलों के सार्वजनिक होने से प्रसन्न नहीं है । उसके प्रवक्ताओं का न्यूज़ चैनल पर बर्ताव देखकर जाने अंनजाने मन में यही आ रहा है कि कहीं न कहीं दाल में काला अवश्य है ।

No comments:

Post a Comment