Saturday, January 16, 2016
अपनी सोच बदलिये,देश बदलेगा ...
सुना है कांग्रेस के शहज़ादे अपने यू.के टूर से लौटकर एक बार फिर आक्रामक मुद्रा में अा गये हैं तथा मोदी की नीतियों को कोस कर अपनी राजनीति चमकाने
में लगे हैं पर कोई उनको बताये कि भारत में कितने लोग यूरोप में छुट्टियाँ मनाने जाते हैं । उनका यूरोप में छुट्टियाँ मनाना सही पर मोदी का विदेश जाना ग़लत ।
मोदी की तो जनता को पल-पल की ख़बर रहती है पर राहुल की गतिविधियों का किसी को पता नहीं रहता है । राजनेता का जीवन पारदर्शी होना चाहिये...हर बात का
केवल विरोध करने के लिये विरोध करना उचित नहीं है । उन्हें समझना होगा कि नकारात्मक बातें सिर्फ़ नकारात्मकता फैलाती हैं , वैसे भी किसी कार्य का विरोध करना
बेहद आसान पर बदलाव लाना बेहद कठिन । आप बदलाव लाने का प्रयत्न करिये न कि उसे रोकने के लिये । आज तो आपने प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना स्टार्ट अप पर भी अंगुली उठा दी । आख़िर आप चाहते क्या हैं क्या भारत सदा दीन-हीन ही बना रहे ?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment