Saturday, February 23, 2019

बेहद दुखी हैं हम...

अवंतिपुरा में सी.आर. पी.एफ.जवानों पर आतंकी हमला...26 जवान शहीद । देश का बड़ा नुकसान । पक्ष विपक्ष के बयान यह सोचने को विवश करते हैं कि क्या हो गया है नेताओं को ? क्या दुख की घड़ी में भी वे एकमत नहीं हो सकते ? सेना को सशक्त क्यों नहीं करते ? उनके लिये खरीदे जाने वाले विमान, तोपे, जीपें सदा संदेह और बहस का मुद्दा क्यों बन जाते हैं ? भारत चीन युद्ध के समय देशवासियों ने सेना की धन से कपडों से मदद की थी ,अब भी कमोवेश यही स्तिथि है । लोग अन्य जगह भ्रष्टाचार की दुहाई नहीं देंगे लेकिन जब सेना को मजबूत बनाने के लिये कोई डील होती है वह संदेह के घेरे में आ जाती है । जिन्हें देश से प्यार है वे ऐसा कर ही नहीं सकते ... देश के लिये, हमारे लिये शहीद होने वाले जवानों को शत-शत नमन । मत भूलिए देश है तो हम हैं जो देश को प्यार नहीं करता उसे इस देश में रहने का अधिकार नहीं है ।