Thursday, July 25, 2019

सखी आ गया सुखद सलोना सावन

सखी आ गया सुखद सलौना सावन पूरब दिशा की ओर से पुरबिया पवन का हसीन झोंका आकर गुनगुना गया कानों में सखी आ गया सुखद सलौना सावन । पश्चिम दिशा की ओर से श्वेत-श्याम मतवाले मेघों ने आकर मेघ मल्हार सुनाकर दीपित कर अवनि को दे गये संदेशा सखी आ गया सुखद सलोना सावन । मखमली बूंदे पावस की बिछड़ कर वारिद से दे गई सुगंध सौंधी-सौंधी सी सखी आ गया सुखद सलोना सावन । भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक कच्चे रेशम के धागों का लेकर त्यौहार सखी आ गया सुखद सलोना सावन । सावन सोमवार को नीलकंठ, त्रिपुरारी महादेव को लगाकर हल्दी चंदन पूजा अर्चना करती अप्सराएं धरा की मांग रही हैं वरदान अखंड सौभाग्य का अपरिमित प्यार का सखी आ गया सुखद सलौना सावन । हरियाली तीज पर रिम-झिम बोझारों के संग सोलह श्रृंगार कर प्यार के हिंडोले में उड़ान भरती अप्सराएं धरा की छेड़ रही हैं सुरलहरियाँ... सखी आ गया सुखद सलोना सावन । सुधा आदेश

Friday, July 12, 2019

बच्चों को मस्ती आई

पानी बरसा रिमझिम-रिमझिम गर्मी भागी, मौसम ने ली अंगड़ाई बच्चों को मस्ती आई बाहर निकलें, खेलें खेल... घर-घर से आवाज आई । अब न कोई रोकेगा, अब न कोई टोकेगा भरा पानी घर के आंगन में, चलो कागज की नाव बनायें दूर कहीं सैर को जायें । बारिश का यह मौसम अलबेला सबके मन को भाता, ठंडी-ठंडी बहती बयार पशु, पक्षी को दुलराती मधुर कोमल संगीत सुनाती । सूखी धरती,सूना उपवन, ओढ़ धानी चुनरिया, कल-कल बहती नदिया खुशियों से ले रही हिलोरें धरती पर नव जीवन छाया । खाएंगे अब गर्मागर्म पकोड़े साथ में हलवा, गर्म समोसे माँ को अपनी पसंद बतायें बारिश के मौसम का आओ हम आनंद उठायें ।