Wednesday, January 6, 2016

यह कैसी मानसिकता

पठानकोट के एअरबेस पर कुछ पाकिसतान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा हमला तथा वेस्ट बंगाल के मालदा में घटी घटना हमें बहुत कुछ सोचने को मजबूर करती है । आतंकवादियों द्वारा किये हमले की काट तो हम शायद ढूँढ भी लें पर मालदा में हुये हमले का क्या करें ? वोट बैंक की ख़ातिर हर राजनीतिक दल मुँह सिलकर बैठे हैं और तो और यह हमारे मीडिया की भी ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं पाई । जब तक यह भेदभाव समाप्त नहीं होगा भारत को विकास के पथ पर ले जाना असंभव है ।

No comments:

Post a Comment