Thursday, January 26, 2017

वर्षों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप हमें आज़ादी मिली

वर्षों के त्याग और बलिदान के फलस्वरूप हमें आज़ादी मिली । हमारे संविधान निर्माताओं ने आज के दिन हमें हमारा संविधान सौंपा था । हमें हमारे कर्तव्यों और अधिकारों के बारे में बताया गया था । दुख तो इस बात का है हमें हमारे अधिकार याद रहे पर कर्तव्य भूल गये । कुछ ऐसी ही मानसिकता ने कुछ पंक्तियों को जन्म दिया है ... दोगली बातें बंद करो अब तो कुछ शर्म करो, कब तक छल कपट से जनता जनार्दन को गुमराह करते रहोगे , सत्ता सुंदरी के मद में मचलते रहोगे ? आरोप प्रत्यारोपों का दौर बंद करो, देश की रक्षार्थ कुछ कर्म करो सीख सकते हो तो सीखो उन नौजवानों से जिन्होंने तुम्हारे कल के लिये तोड़ ममता की बेड़ियाँ माँ की आन बान शान के लिये अपना आज क़ुर्बान कर दिया, हँसते - हँसते अपना जीवन बलिदान कर दिया । @ सुधा आदेश

Tuesday, January 17, 2017

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का फटे कुर्ते से हाथ निकालकर दिखाना...

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का अपने फटे कुर्ते से हाथ निकाल कर लोगों को दिखाना...अनेकों प्रश्न ... अमीरजादों को फटी जीन्स ( आज का फैशन ) पहने तो देखा था , क्या फटा कुरता भी फैशन में आ गया है ? जिन राहुल गांधी के पर नाना के कपड़े पेरिस धुलने जाया करते थे तथा जिनकी दादी अपने अच्छे ड्रेस सेन्स के लिए जानी जाती रही हैं उनके वारिस द्वारा फटा कुरता पहनना... क्या कांग्रेस वास्तव में इतनी बदहाल हो गई है ? या यह भारत की भोली भाली जनता का बेवकूफ बनाने या समझने की सोची समझी चाल है !!