Thursday, August 22, 2024

संविधान की हत्या

 कांग्रेस के नेता और वकील के बाद अब तथाकथित किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा है कि हत्या देश में तानाशाह नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए बांग्लादेश जैसे हालत पैदा करने होंगे।


समझ में नहीं आता कि लोग नरेंद्र मोदी का विरोध करते -करते देश के विरोध में क्यों आवाज़ उठाने लगते हैं? संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाकर भी बहुमत न पा सके तो क्या अब चुनी हुई सरकार को बल से गिराना लोकतंत्र है?


जहाँ तक तानाशाही का प्रश्न है, अगर मोदी तानाशाह होते तो क्या इन जैसे लोगों के मुँह से ऐसे शब्द निकल पाते? लोकतंत्र और संविधान की हत्या कौन कर रहा है, यह विचारणीय प्रश्न है।

No comments:

Post a Comment