Friday, July 3, 2020

एक प्रश्न

कांग्रेस के युवराज के पिछले कुछ दिनों के ट्वीट पढ़ने सुनने के बाद मन में आता है कि वह भारतवासी हैं या चीन के ...भारत के आक्रमण रुख को देखकर जब-जब चीन तिलमिलाता है, तभी वह भी तिलमिलाने लगते हैं । 

यह ठीक है विरोध करना विपक्ष का अधिकार है किंतु कब और कहां यह तो विपक्ष को सोचना ही होगा । सीमा पर तनाव पर भी अगर विपक्ष एक जुट नहीं हो पाया तो यह विपक्ष की भूमिका के साथ अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का भी हनन है । मोदी विरोध अलग है पर देश का विरोध... अतः जो भी कहें सोच समझकर कहें ।

सुधा आदेश




No comments:

Post a Comment