Thursday, July 25, 2019
सखी आ गया सुखद सलोना सावन
सखी आ गया सुखद सलौना सावन
पूरब दिशा की ओर से
पुरबिया पवन का
हसीन झोंका आकर
गुनगुना गया कानों में
सखी आ गया
सुखद सलौना सावन ।
पश्चिम दिशा की ओर से
श्वेत-श्याम मतवाले
मेघों ने आकर
मेघ मल्हार सुनाकर
दीपित कर अवनि को
दे गये संदेशा
सखी आ गया
सुखद सलोना सावन ।
मखमली बूंदे पावस की
बिछड़ कर वारिद से
दे गई सुगंध
सौंधी-सौंधी सी
सखी आ गया
सुखद सलोना सावन ।
भाई-बहन के
पावन प्रेम का प्रतीक
कच्चे रेशम के धागों का लेकर त्यौहार
सखी आ गया
सुखद सलोना सावन ।
सावन सोमवार को
नीलकंठ, त्रिपुरारी महादेव
को लगाकर हल्दी चंदन
पूजा अर्चना करती
अप्सराएं धरा की
मांग रही हैं वरदान
अखंड सौभाग्य का
अपरिमित प्यार का
सखी आ गया
सुखद सलौना सावन ।
हरियाली तीज पर
रिम-झिम बोझारों के संग
सोलह श्रृंगार कर
प्यार के हिंडोले में
उड़ान भरती अप्सराएं
धरा की छेड़ रही हैं सुरलहरियाँ...
सखी आ गया
सुखद सलोना सावन ।
सुधा आदेश
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment