Tuesday, March 19, 2019

लोन माफ़ी का शोर मचा है

लोन माफ़ी का शोर मचा है मुफ़्त खाने का रोग लगा है मेहनत मज़दूरी क्यों करें सरकार ने हमारा ठेका लिया है । कोई मेहनत करे, कोई ऐश करे ज़माने का शग़ल समझ में आता नहीं, तरक़्क़ी कैसे करेगा यह देश जब अपाहिजों की क़तार लगी । अभी न संभले तो कभी न संभलेंगे दूसरों पर क्यों,स्वयं पर करो यक़ीं मेहनत करेंगे हाथ,किस्मत अवश्य बदलेगी मानो न मानो लाख टके की है बात ।

No comments:

Post a Comment