आगे क़दम बढ़ाओ
रोना छोड़ो,सोना छोड़ो,
आगे क़दम बढ़ाओ
देश है तुम्हारा
तुम इसको चमकाओ ।
संकल्प तुम्हारा,
विश्वास है तुम्हारा,
प्रयत्न है तुम्हारा,
होगा क्यों न दूर अंधेरा ?
ग़रीब मुक्त, अंधविश्वास मुक्त,
भ्रष्टाचार मुक्त, बेरोज़गारी मुक्त,
हिन्दुस्तान का कर निर्माण
आगे क़दम बढ़ाओ...।
न डरो, न रूको,
आँधी तूफ़ानों में भी बढ़ते चलो
यह देश है तुम्हारा
तुम इसको चमकाओ...।
No comments:
Post a Comment