चलो आज गुनगुना लें
कोई नया गीत गा लें
शुद्ध हवा को भरकर फेफड़ों में
मन का अवसाद भगा दें ।
बहुत हुआ कोरोना-कोरोना
रोना धोना बंद करें
चलो थोड़ा योगाभ्यास करें
मन में नवचेतना जाग्रत करें ।
सहायता कर सकते हो तो
रोग पीड़ितों की करो,
अकेला उन्हें मत छोड़ो
उनके दुखों की ढाल बनो ।
नश्वर संसार के बाशिंदे तुम
आना-जाना जीवन की रीति
व्यर्थ न गंवाओ कुछ करके जाओ
नश्वर चमन में नाम तुम्हारा होगा ।
@सुधा आदेश
No comments:
Post a Comment