Tuesday, March 19, 2019

लोन माफ़ी का शोर मचा है

लोन माफ़ी का शोर मचा है मुफ़्त खाने का रोग लगा है मेहनत मज़दूरी क्यों करें सरकार ने हमारा ठेका लिया है । कोई मेहनत करे, कोई ऐश करे ज़माने का शग़ल समझ में आता नहीं, तरक़्क़ी कैसे करेगा यह देश जब अपाहिजों की क़तार लगी । अभी न संभले तो कभी न संभलेंगे दूसरों पर क्यों,स्वयं पर करो यक़ीं मेहनत करेंगे हाथ,किस्मत अवश्य बदलेगी मानो न मानो लाख टके की है बात ।

प्रियंका बढेरा गांधी कहती हैं कि अमीर लोग चौकीदार रखते हैं ...

प्रियंका वाड्रा गांधी कहती हैं कि अमीर लोग चौकीदार रखते हैं... सही बात । अमीरों को अपनी संपत्ति तथा जानमाल की रक्षार्थ चौकीदार रखना पड़ता है जबकि गरीब स्वयं ही मालिक है तथा चौकीदार भी । उसे अपने घर, अपने बच्चों की चौकीदारी स्वयं ही करनी पड़ती है । व्यक्ति की बात छोड़िये, हमारी संवैधानिक संस्थाओं की स्थापना की मूल भावना भी तो व्यक्ति के,समाज के अधिकारों की रक्षार्थ की गई हैं । व्यापक अर्थ में देखें तो वे समाज के चौकीदार हुए न । अगर हम सब वास्तव में चौकीदार बन जाएं तो काफी हद तक देश में फैली बुराइयां...भ्रष्टाचार, अनाचार का समूल नाश हो जाएगा । बस अपना-अपना किरदार ढंग से निभाना होगा । घर में भी घर के सभी सदस्य थोड़ी-थोड़ी जिम्मेदारी उठायें तो काम सुव्यवस्थित ढंग से हो पाता है । इतने बड़े देश को कोई एक स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित नहीं रख सकता । हम सभी प्रयास करें देश को बदलते देर नहीं लगेगी ।