Wednesday, February 10, 2016

जे.एन.यू. में आतंकवादी

जे.एन.यू.में आतंकवादी अफ़ज़ल गुरू के समर्थन में भारत विरोधी नारे लगाये गये...समझ में नहीं आता यह कैसी मानसिकता है ? इस मानसिकता को कौन हवा दे रहा है क्या यह अभिव्यक्ति की आज़ादी का विकृत रूप नहीं है ? जिस देश का युवा देश विरोधी गतिविधियों में संलग्न हो वह विकास के पथ पर कैसे अग्रसर हो पायेगा ? सबसे बड़ा प्रश्न मेरे मन को मथ रहा है कि छात्रों का यह कृत्य राजद्रोह की श्रेणी में नहीं आयेगा ? आिखर अभिव्यक्ति की आज़ादी के नाम पर हम कब तक अराजक तत्वों की राष्ट्र विरोधी हरकतों को सहन करते रहेंगे ।

Wednesday, February 3, 2016

सफलता असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू

सफलता असफलता एक ही सिक्के के दो पहलू जो असफलता से न घबड़ाये सफलता से न बौराये वही इतिहास बनाता है ।

Tuesday, February 2, 2016

जज़्बातों की दुनिया है अजीब, कभी हँसाते तो कभी रूलाते हैं जज़्बात ।

जज़्बातों की दुनिया है अजीब कभी हँसाते तो कभी रूलाते हैं जज़्बात । मन में कुछ और जुबां में कुछ और अच्छे-अच्छों को बेबकूफ बनाते हैं जज़्बात । खुदा ने दी नेमत इंसा को जज़्बातों की इंसा का देखो कैसे मख़ोल बनाते हैं जज़्बात । मत भूलो देख रहा है सारा ज़माना घडियाली मुखौटा उतरेगा, ओस नहीं हैं जज़्बात ।