Wednesday, January 1, 2020

लो आ गया नववर्ष

लो आ गया नववर्ष आशाओं का संचार करता आ गया लो वर्ष 2020 जीवन भी तो है 20-20 कभी छक्के,कभी चौके और कभी शून्य... छक्के, चौके पर न बौराये, शून्य पर न घबरायें यह तो हर जीवन के हिस्से मन में लिए संकल्प आगे बढ़ते ही सदा जायें । हार्दिक अभिनंदन सभी मेरे अपनों का जो मेरे सुख-दुख के साथी बने, जिनके कारण छाई रही मेरे लबों पर सदा मुस्कान । अभिलाषा यही सार्थक बने जीवन मेरा गिले-शिकवे न रहें किसी से हाथ पकड़कर अपनों का चलती जाऊं अनंत पथ पर सदा।

No comments:

Post a Comment