Tuesday, February 2, 2016

जज़्बातों की दुनिया है अजीब, कभी हँसाते तो कभी रूलाते हैं जज़्बात ।

जज़्बातों की दुनिया है अजीब कभी हँसाते तो कभी रूलाते हैं जज़्बात । मन में कुछ और जुबां में कुछ और अच्छे-अच्छों को बेबकूफ बनाते हैं जज़्बात । खुदा ने दी नेमत इंसा को जज़्बातों की इंसा का देखो कैसे मख़ोल बनाते हैं जज़्बात । मत भूलो देख रहा है सारा ज़माना घडियाली मुखौटा उतरेगा, ओस नहीं हैं जज़्बात ।

No comments:

Post a Comment