अन्ना हज़ारे ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना संकल्प फिर दोहराया है पर उनका यह प्रयास सदियो से चले आ रहे नासूर से मुक्ति दिला पाएगा शायद नहीं पर फिर भी उनके प्रयास की सराहना हर कोई कर रहा है आखिर कोई तो है जो समाज मे फैली इस बुराई से मुक्ति दिलाना चाहता है...और कुछ हो या न हो कम से कम जन मानस तो आंदोलित होगा अगर ऐसा होता हे तो निश्चय ही उनका मंतव्य पूरा हो जायेगा....उनकी कामना सफल हो भ्रष्टचार पर अंकुश लगे आज हर सच्चे देशवासी की यही चाह हे.....पर यह तभी संभव है जब हम अपनी एकजुटता दिखाये तथा निरंकुश होती जा रही इस सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दे....जय भारत....
No comments:
Post a Comment