Tuesday, September 9, 2025

Gen z

 Gen Z द्वारा नेपाल में जारी आंदोलन क्या उनकी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार दूर कर पायेगा? क्या यह पीढ़ी इतनी संवेदनहीन और उच्चश्रृंखल हो गईं है कि उसे अपने ही देश के लोगों को मारने, अपने देश के बैंको को लूटने, देश की संपत्ति जलाने में जरा भी संकोच नहीं होता?


ऐसे लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि देश के विकास में देश के हर नागरिक का योगदान होता है। ये लोग देश को अराजकता में झोंककर स्वयं का ही नुकसान करेंगे। मत भूलिए देश बनाने में सदियाँ लग जाती हैं जबकि मिटाने में पल भर भी नहीं लगता।


आश्चर्य तो भारत के उन चंद नफरती गैंग के नेताओं पर भी होता है जो भारत में भी ऐसे ही हालातों की कल्पना कर रहे हैं।

😔😔

No comments:

Post a Comment