Sunday, October 30, 2016

प्रत्येक वर्ष आता है दीप पर्व

प्रत्येक वर्ष आता है दीप पर्व बुराई पर सच्चाई, नफरत पर प्यार की जीत का लेकर सन्देश । प्रत्येक वर्ष हम करते हैं प्रतिज्ञा मन के अंधकार को मिटाने का जन-जन के ह्रदय को ज्ञान के दीप से आलोकित करने का । पर न स्वयं को बदल पाते हैं न सामाजिक वातावरण को इंसान हैं हम पाषाण नहीं फिर विवशता क्यों और किसलिये ? आओ एक कदम तुम बढ़ाओ एक कदम मैं बढ़ाऊं प्यार का एक दीप मैं जलाऊँ एक दीप तुम जलाओ । सीमा पर सैनिक देते पहरा समाज के प्रहरी बनो तुम हर दिल में अपनत्व की रसधार बहे एक मुकम्मल जहाँ ऐसा बनायें । शुभ दीपावली @सुधा आदेश

No comments:

Post a Comment