आज स्वतंत्रता दिवस है
हमारी आज़ादी का पर्व ...
मना लो आज़ादी का जश्न
अभिव्यक्ति की
स्वतंत्रता के नाम पर
सार्थक या निरर्थक बहस
कितनी भी क्यों न कर लो,
पर मत भूलना क़ुरबानी शहीदों की
तुम्हारे लिये जिन्होंने गोली
सीने पर खाई पीठ पर नहीं ।
ये देश सिर्फ़ उनका ही नहीं
तुम्हारा भी है...
वे सीमा के प्रहरी हैं
तुम देश के चप्पे के
प्रहरी बनो ...
भूख, ग़रीबी,भ्रष्टाचार ,
अनाचार के विरूद्ध
आवाज़ ही न उठाओ
दूर करने का
प्रयास भी करो ...
तभी हम एक अखंड
ख़ुशहाल भारत का
स्वप्न पूरा कर पायेंगे ।
जय भारत, जय हिन्द ...
स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक बधाइयाँ
@ सुधा आदेश
No comments:
Post a Comment