Monday, September 23, 2024

इजराइल और उसकी देशभक्ति

 विज्ञान ने जहाँ लोगों को सुविधाएं दी हैं, उससे भी अधिक लोगों की जिंदगी को अस्थिर किया है इसकी जीती जागती मिसाल है इजराइल का हिज़बुल्लाह जैसे आतंकी संगठन का पुरानी तकनीक के बने, ट्रेस न किये जा सकने वाले उपकरण पेजर में विस्फोटक लगाकर, आतंकियों का नाश करना… अब यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि यही कार्य मोबाइल और लैपटॉप जैसे आधुनिक उपकरणों में भी विस्फोटक लगाकर तो नहीं किया जायेगा । न जाने कब इंसान की सुविधा के लिए बनाये गये उपकरण उसकी मौत का कारण बन जाये।


यह सच है कि इजराइल से जैसे एक छोटे से देश ने अपने दुश्मनों को एक ऐसी तकनीक के जरिये धराशाह कर दिया जिससे पूरा विश्व हतप्रभ तो है ही, स्वयं की सुरक्षा के लिए भी चिंतित हो गया है होना भी चाहिए और इसकी काट भी खोजनी चाहिए।


वैसे भी हम भारतीयों को इजराइल जैसे छोटे से देश से देशभक्ति की भावना ग्रहण करनी चाहिए जहाँ देश का हर नागरिक देश पर हुए हमले को स्वयं पर हुआ हमला मानता है।


No comments:

Post a Comment