लो आ ही गया 2021
समय रुकता नहीं
किसी के लिए
कदम दर कदम
ताल मिलाता आखिर
आ ही गया वर्ष 2021...
कुछ नए स्वप्न बुने
कुछ नए संकल्प लें
पर अतीत को न भूले
क्योंकि अतीत की नींव पर ही
भविष्य की इमारत खड़ी है ।
तन-मन से स्वागत करो
नव वर्ष 2021 का
पर न भूलो 2020 को
सिखाया है जिसने मानव को
विपरीत परिस्थितियों से जूझना ।
याद करोगे जब-जब
गत वर्ष के अच्छे बुरे पल
कोरोना वायरस का कहर
लॉक डाउन की त्रासदी
स्वयं का घरों में कैद होना
प्रकृति का मुस्कराना
चिड़ियों का चहकना
नदी नालों का साफ होना ।
अंतरात्मा तुम्हारी
स्वर्गादिपि गरीयसी धरा को
प्रदूषित करने से रोकेगी...
दे जाओगे तुम नव पीढ़ी को
प्रदूषण मुक्त अवनि और गगन ।
नव वर्ष का हार्दिक अभिनंदन
सभी स्नेहिल मित्रों को नववर्ष
शुभ हो ।
🌹🌹🌹🌹🌹
सुधा आदेश
No comments:
Post a Comment