Tuesday, July 19, 2016

हमें नाज है अपने जवानों पर

हमें नाज है अपने जवानों पर देश प्रेम का जज़्बा, देश के लिए मरने मिटने की चाहत गर हम सीख पाते तब शायद हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर अपनी एक अलग दुनिया न रचते, अलग कौम न बनाते । एक सैनिक के परिवार उसके मानवधिकार की बातें न कर एक आतंकी के मानवधिकार की बात न करते... मत भूलो तुम्हारी आजादी तुम्हारी सांसे इन्हीं वीर सैनिकों की देन हैं । कृतज्ञ है रोम-रोम तुम चाहे मानो या न मानो । जय हिंद की सेना ।

No comments:

Post a Comment