तिहाड़ जेल से अंतरिम ज़मानत पर लौटा कन्हैया ने जे.एन.यू. कालेज कैम्पस अपने भाषण में कहा कि उसका आदर्श
अफ़ज़ल गुरू नहीं वरन् हैदराबाद का छात्र रोहित बेमुला है । रोहित भी हैदराबाद कालेज कैंपस में कुछ एेसा ही गतिविधियों
में लीन था । सबसे बड़ी बात रोहित ने आत्महत्या की थी...वह अपने मिशन में असफल रहा था । कन्हैया अब शायद उसके मिशव
को पूरा करना चाहता है । वाह क्या बात है जिस देश में ये पले बढ़े अब उसी को तोड़ने की बात करने लगे । ईश्वर इन जैसे लोगों को सुबुद्धि
दे क्योंकि देश तो ये हैं, इनकी स्वतंत्रता है वरना इनके लिये ताज़ी हवा में साँस लेना भी मुश्किल न हो जाये । देश की जनता और सेना
सब सह सकती है पर देश से ग़द्दारी नहीं ।
सुधा जी दोषी कन्हैया नहीं वरन् कन्हैया को बनाने वाले बामदलओर उसे समर्थन करने वाले राहुल गाँधी ओर केजरीवाल जी ज्यादा हैं
ReplyDelete