Friday, March 4, 2016

तिहाड़ जेल से अंतरिम ज़मानत पर लौटा कन्हैया ने जे.एन.यू.कैंपस में अपने भाषण में कहा कि

तिहाड़ जेल से अंतरिम ज़मानत पर लौटा कन्हैया ने जे.एन.यू. कालेज कैम्पस अपने भाषण में कहा कि उसका आदर्श अफ़ज़ल गुरू नहीं वरन् हैदराबाद का छात्र रोहित बेमुला है । रोहित भी हैदराबाद कालेज कैंपस में कुछ एेसा ही गतिविधियों में लीन था । सबसे बड़ी बात रोहित ने आत्महत्या की थी...वह अपने मिशन में असफल रहा था । कन्हैया अब शायद उसके मिशव को पूरा करना चाहता है । वाह क्या बात है जिस देश में ये पले बढ़े अब उसी को तोड़ने की बात करने लगे । ईश्वर इन जैसे लोगों को सुबुद्धि दे क्योंकि देश तो ये हैं, इनकी स्वतंत्रता है वरना इनके लिये ताज़ी हवा में साँस लेना भी मुश्किल न हो जाये । देश की जनता और सेना सब सह सकती है पर देश से ग़द्दारी नहीं ।

1 comment:

  1. अरुण कुमार त्रिपाठीMarch 5, 2016 at 10:08 PM

    सुधा जी दोषी कन्हैया नहीं वरन् कन्हैया को बनाने वाले बामदलओर उसे समर्थन करने वाले राहुल गाँधी ओर केजरीवाल जी ज्यादा हैं

    ReplyDelete