Friday, January 8, 2016

हींग लगे न फिटकरी और रंग भी चोखा

पठानकोट के एअरबेस पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया । हमारे सात सैनिक शहीद हुये वहीं मालदा तथा अन्य स्थानों में प्रतिक्रिया स्वरूप नित्य अराजक घटनायें घट रही हैं पर कांगरेस के शहज़ादे अभी यूरोप में छुट्टियाँ ही मना रहे हैं । उम्मीद है छुट्टियों के बाद नव उरजा से भरपूर फिर वह आक्रामक तेवर अपनाकर मोदी सरकार को कोसने से नहीं चूकेंगे । शायद इसीलिये कहा गया है हींग लगे न फिटकरी और रंग भी चोखा ।

No comments:

Post a Comment